रुद्रपुर। बल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती धूम-धाम से मनाई गई। जनपद मुख्यालय रुद्रपुर में प्रातः लौह पुरुष भारत रत्न सरदार बल्लभभाई पटेल की मूर्ति पर मेयर और जिलाधिकारी समेत अन्य महानुभावों द्वारा पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर एकता मार्च के तहत पटेल पार्क से जगतपुरा रोड़, हाईवे होते हुए स्टेडियम तक पदयात्रा निकाली गई, जिसको पटेल पार्क से हरी झंडी दिखा कर अतिथियों द्वारा रवाना किया गया। जिलाधिकारी ने पटेल पार्क में मौजूद सभी को एकता व अखंडता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि महापौर विकास शर्मा ने कहा कि भारत रत्न सरदार बल्लभभाई पटेल राष्ट्र पुरुष थे। उन्होंने भारत को नई दिशा दी, उन्होंने एक राष्ट्र श्रेष्ठ राष्ट्र संकल्पना को साकार किया। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने कहा कि अखंड भारत का जो स्वरूप है उन्हीं की वजह से है।जिसके लिए उन्होंने 565 रियासतों का विलय किया। उन्होंने कहा कि आज के युवा वर्ग को देश की आजादी के लिए अपनी आहुति देने वाले देश प्रेमियों के त्याग बलिदान की जानकारी होनी चाहिए जिससे वे प्रेरणा ले सके।

More Stories
मुख्य सचिव ने जिलाधिकारियों के साथ ली बैठक
आयुष्मान और अटल आयुष्मान 100% इन्श्योरेंस मोड में होगा संचालित
घना कोहरा छाए रहने का येलो अलर्ट जारी