December 21, 2025

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

रुद्रपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैंप कार्यालय, खटीमा में महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल  की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में “Sardar@150″ अभियान की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को इस अभियान में समाज के प्रत्येक वर्ग की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विद्यालयों, महाविद्यालयों व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर सांस्कृतिक एवं जन जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन करने के लिए निर्देश दिए । मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की एकता, अखंडता और एकीकरण के शिल्पी सरदार वल्लभभाई पटेल का जीवन हमें राष्ट्रहित में समर्पण, संगठन और एकजुटता का संदेश देता है।