December 21, 2025

शीतकाल के लिए बन्द हुए गंगोत्री धाम के कपाट

शीतकाल के लिए बन्द हुए गंगोत्री धाम के कपाट

उत्तरकाशी। उत्तरकाशी जिले में स्थित गंगोत्री धाम के कपाट आज अन्नकूट पर्व पर पूर्वाह्न 11 बजकर 36 मिनट पर शीतकाल के लिए श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ बंद कर दिए गए। इस अवसर पर मंदिर को गेंदे के फूलों से भव्य रूप से सजाया गया था। कपाट बंद होने के दौरान इसके साक्षी बनने के लिए कई श्रद्धालु धाम पहुंच चुके हैं। इस वर्ष अब तक 7 लाख 57 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगोत्री धाम की यात्रा की।
धाम के पुरोहित राकेश सेमवाल ने बताया कि कपाट बंद होने के बाद मां गंगा की उत्सव डोली शीतकालीन प्रवास के लिए मुखबा गांव रवाना होगी। अगले छह महीनों तक श्रद्धालु मुखबा स्थित गंगा मंदिर में मां गंगा के दर्शन कर सकेंगे। उधर, केदारनाथ धाम और उत्तरकाशी स्थित यमुनोत्री धाम के कपाट कल भैय्या दूज के पावन पर्व पर शीतकाल के लिए बंद किए जाएंगे।