December 7, 2025

कृषिमंत्री ने किया सेब महोत्सव का शुभारंभ

कृषिमंत्री ने किया सेब महोत्सव का शुभारंभ

देहरादून। देेहरादून में राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक की ओर से सेब महोत्सव आज से शुरू हुआ। महोत्सव का शुभारंभ करते हुए कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि यह महोत्सव राज्य की कृषि क्षमता, मेहनत और किसानों की आत्मनिर्भरता का प्रतीक है। जोशी ने कहा कि राज्य सरकार, कृषि के विविधीकरण पर विशेष बल दे रही है। उन्होंने कहा कि सरकार बागवानी, सुगंधित और औषधीय पौधों, डेयरी, मत्स्य पालन, रेशम उत्पादन, मधुमक्खी पालन तथा मशरूम उत्पादन जैसे क्षेत्रों को प्रोत्साहित कर रही है।
नाबार्ड की ओर से कृषि के विभिन्न आयामों पर आधारित 20 नवाचार पायलट परियोजनाओं की जानकारी देते हुए श्री जोशी ने कहा कि इसमें जैविक उत्पादों की ट्रेसबिलिटी, मोरिंगा आधारित एकीकृत कृषि मॉडल, फार्म टूरिज्म, प्राकृतिक खेती, औषधीय एवं सुगंधित पौधों पर आधारित मॉडल और शून्य ऊर्जा कूल चैंबर जैसे अभिनव प्रयोग शामिल हैं। इन पहलों का उद्देश्य कृषि उत्पादन बढ़ाने के साथ-साथ ग्रामीण आजीविका के अवसरों को सृजित करना और पर्यावरणीय स्थिरता को बढ़ावा देना है।