देहरादून। मुनिकीरेती (टिहरी गढ़वाल)। ग्राम्य विकास विभाग उत्तराखण्ड एवं जिला प्रशासन टिहरी गढ़वाल के तत्वाधान में आगामी 6 अक्टूबर से 15 अक्टूबर, 2025 तक पूर्णानन्द स्टेडियम, मुनिकीरेती में सरस आजीविका मेला 2025 का भव्य आयोजन किया जा रहा है। दस दिवसीय मेले में देशभर के स्वयं सहायता समूहो के कास्तकारों, एवं सांस्कृतिक दलों की सहभागिता रहेगी। मेला ग्रामीण अंचलों की महिलाओं द्वारा तैयार किए गए जैविक खाद्य पदार्थों, हस्तशिल्प, दस्तकारी व पारम्परिक उत्पादों की बिक्री। मेले का शुभारम्भ मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी अपराह्न 3 बजे करेंगे।
इस अवसर पर “लखपति दीदी मेला” का शुभारम्भ, एनआरएलएम के 12 आर्थिक गतिविधियों का लोकार्पण, 10 सीएलएफ योजनाओं का शिलान्यास, तथा जेईई/नीट परीक्षा की तैयारी हेतु ऑनलाइन कोचिंग क्लास का शुभारम्भ किया जाएगा। उद्घाटन दिवस की शाम लोकगायक अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति देंगे। मेले की तैयारी को लेकर टिहरी की जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल ने आज मुनिकी रेती स्पोर्ट्स स्टेडियम का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि मेले को लेकर पूरी तैयारियां की गई है मेले का उद्घाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा किया जाएगा।
टिहरी टिहरी की मुख्य विकाविकासश अधिकारी वरुणा अग्रवाल ने बताया कि मेले में देश के विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधि अपने अपने स्टाल लगाएंगे। उन्होंने बताया कि 250 से अधिक स्टॉल की व्यवस्था की गई है उन्होंने बताया कि स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए 40 से अधिक कंपनियों के सहयोग से रोजगार मेला लगाया जाएगा।
अब तक मेले में 18 राज्यों के प्रतिनिधियों द्वारा पंजीकरण किया गया है।
मुख्यमंत्री करेंगे सरस् मेले का शुभारंभ
logo

More Stories
“एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत किया पौधरोपण
एआई और क्वांटम टेक्नोलॉजी के युग में पीआर का दायित्व और बढ़ा: राज्यपाल
मुख्यमंत्री घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा के लिए महत्वपूर्ण बैठक आयोजित