बागेश्वर। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री श्री अजय टम्टा ने शुक्रवार को जौलकाण्डे में वन विभाग द्वारा आयोजित सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत “एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। मंत्री टम्टा ने चंदन का पौधा रोपित करते हुए जनमानस से पर्यावरण संरक्षण में अधिकाधिक योगदान देने का आह्वान किया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय नागरिकों द्वारा लगभग 200 पौधों का सामूहिक रोपण किया गया, जिनमें फलदार, छायादार एवं सुगंधित प्रजातियां शामिल थीं। विद्यालयों के छात्र-छात्राओं एवं स्वयंसेवी समूहों ने स्वच्छता अभियान, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और पर्यावरणीय शपथ ग्रहण में सक्रिय भागीदारी की। प्रभागीय वनाधिकारी श्री आदित्य रत्ना ने बताया कि सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक 5000 पौधे लगाए जाएंगे तथा नदी घाटों, धार्मिक व पर्यटन स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाए जाएंगे।इस दौरान भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।
जनमानस से पर्यावरण संरक्षण में योगदान देने का आह्वान किया

More Stories
मुख्यमंत्री ने की राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं की समीक्षा
जीएसटी की नई संशोधित दरें जारी
गढ़वाल आयुक्त ने लिया आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा