December 26, 2025

एम्स ने बनाई 13वें स्थान पर जगह

एम्स ने बनाई 13वें स्थान पर जगह

logo

देहरादून। ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स) ने चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए देश के सर्वोच्च 50 चिकित्सा संस्थानों की सूची में 13वें स्थान पर जगह बनाई है। इससे पूर्व एम्स ऋषिकेश राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क में 14वें पायदान पर था। वहीं एम्स निदेशक, एम्स प्रो. मीनू सिंह ने कहा कि स्थापना के बाद से एम्स ने स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में लगातार नए आयाम स्थापित किए हैं। अस्पताल में मरीजों को बेहतर उपचार देने के लिए हर संभव प्रयास किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि सभी के सामूहिक प्रयासों से हम लगातार दूसरी बार पहले स्थान पर हैं।