देहरादून। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि भारत-नेपाल सीमा पर सिंचाई,लोक निर्माण विभाग की ओर से कराए जा रहे विकास कार्यों के दृष्टिगत सभी विभागों के मध्य सामंजस्य होना चाहिए ताकि सरकार विकास के विजन के लक्ष्य को समय से पूरा कर सके। यमुना कालोनी स्थित प्रमुख अभियंता कार्यालय, लोक निर्माण विभाग के सभागार में लोक निर्माण, सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने भारत नेपाल सीमा पर कराए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान मंत्री ने कहा कि शारदा नदी पर स्थित बनबसा बैराज, भारत-नेपाल सीमा पर सिंचाई विभाग की फ्लड स्कीम, पंचेश्वर बांध, पिथौरागढ़ स्थित छारछम ब्रिज, एनएचपीसी द्वारा नियंत्रित बनवास बैराज के साथ-साथ बनबसा स्थित नदी पर निर्माणाधीन पुल और सूखा बंदरगाह की स्थिति की जानकारी लेने के अलावा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
भारत नेपाल सीमा पर कराए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा की
logo

More Stories
ज्योतिर्मठ में सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक को मिली मंजूरी, 9.5 करोड़ रुपये जारी
पहाड़ियों की परिभाषा बदलने से अरावली का संरक्षण प्रभावित नहीं होगा- केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव
मुख्यमंत्री धामी ने मोबाइल मेडिकल यूनिट वाहनों का किया फ्लैग‑ऑफ