बागेश्वर। जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में सीएम हेल्पलाइन शिकायतों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में 36 दिन से अधिक समय से लंबित शिकायतों पर गहन चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने पीएमजीएसवाई विभाग की लापरवाही पर नाराज़गी जताई और निर्देश दिए कि सभी शिकायतों का निस्तारण दो दिनों में सुनिश्चित कर शिकायतकर्ताओं को स्थिति से अवगत कराया जाए।उन्होंने जल निगम को तीन दिन, खनन विभाग को आज ही और स्वास्थ्य विभाग को दवाओं की उपलब्धता व सेवाओं से जुड़ी शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण करने को कहा। शिक्षा, नगर पालिका व वन विभाग को भी लंबित मामलों पर तत्परता से कार्रवाई के निर्देश दिए गए। श्रम प्रवर्तन अधिकारी की अनुपस्थिति पर जिलाधिकारी ने अनुशासनात्मक कार्यवाही के आदेश दिए। साथ ही जन समर्पण पोर्टल की समीक्षा करते हुए विभागों को शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण, डैशबोर्ड विश्लेषण व स्थानीय जनप्रतिनिधियों से सत्यापन सुनिश्चित करने को कहा।

More Stories
भारत प्रभावशाली शक्ति के रूप में आगे बढ़ रहा
दो दिवसीय दौरे पर पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय पहुंचे महाराज
जनता के द्वार पहुँची सरकार, मौके पर मिल रहा योजनाओं का लाभ