देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज राज्य सचिवालय में राज्यमंत्रिमंडल की बैठक हुई। बैठक में कुल पांच प्रस्ताव पर राज्यमंत्रिमंडल ने मुहर लगाई। बैठक में 19 अगस्त से भराड़ीसैंण विधानसभा में होने वाले मानसून सत्र में पेश होने वाले विधेयक और अध्यादेश के प्रस्ताव रखे गए। साथ ही बैठक में यूसीसी के तहत होने वाले पंजीकरण के समय को बढ़ाने की सहमति दी गई। अब यूसीसी के नियम के तहत जनवरी 2026 तक लोग पंजीकरण करा सकते हैं। साथ ही उत्तराखंड अल्पसंख्यक शिक्षा कल्याण बोर्ड के गठन के प्रस्ताव पर सहमति दी गई है। बैठक में विधानसभा सत्र में उत्तराखंड अल्पसंख्यक शैक्षिक संस्थान अधिनियम, 2025 विधेयक लाने का निर्णय लिया गया। प्रस्तावित विधेयक के अंतर्गत अब सिख, जैन, ईसाई, बौद्ध एवं पारसी को भी यह सुविधा मिलेगी। अभी तक अल्पसंख्यक शैक्षिक संस्थान का दर्जा केवल मुस्लिम समुदाय को मिलता था। मंत्रिमंडल की बैठक में सेवा नियमावली से संबंधित प्रस्ताव पर भी मुहर लगाई गई।
राज्यमंत्रिमण्डल की बैठक में पांच प्रस्ताव पर लगी मुहर

More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने किया सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ
साइकिलिंग में ओलंपिक मेडल को बनाए लक्ष्य- रेखा आर्या
पुरोला के पूर्व विधायक राजेश जुंवाठा का निधन