देहरादून। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने 10 अगस्त तक प्रदेशभर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र ने 10 अगस्त तक राज्य में ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार राज्य के पर्वतीय जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना बनी हुई है। कुमाऊं के जनपदों में भी भारी बरसात की संभावना है। आज भी बारिश का दौर जारी रहनेकी चेतावनी जारी की है। भारी बारिश के चलते कई स्थानों पर सड़कों पर मलबा आने से लोगों का एक दूसरे से सम्पर्क कट गया है। भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए रुद्रप्रयाग प्रशासन ने दो दिन के लिए केदारनाथ यात्रा रोक दी है। इसके साथ ही मदमहेश्वर की यात्रा पर भी रोक लगाई गई है। भारी बारिश को देखते हुए हल्द्वानी में ओपन यूनिवर्सिटी की दो परीक्षाएओं को भी स्थगित कर दिया गया है। अब ये परीक्षाएं अगले माह में आयोजित कराई जाएगी

More Stories
प्रदेश में राफ्टिंग गाइडों को मिलेगा सीपीआर और प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण
बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या पर दिल्ली में बवाल, विश्व हिंदू परिषद ने किया जोरदार विरोध प्रदर्शन
मुख्यमंत्री धामी ने ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ अभियान को लेकर स्थानीय लोगों से लिया फीडबैक