December 23, 2025

अगले तीन दिन प्रदेश में बिगड़ा रहेगा मौसम

देहरादून। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने 10 अगस्त तक प्रदेशभर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र ने  10 अगस्त तक राज्य में ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है।  मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार  राज्य के पर्वतीय जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना बनी हुई है। कुमाऊं के जनपदों में भी भारी बरसात की संभावना है। आज भी बारिश का दौर जारी रहनेकी चेतावनी जारी की है। भारी बारिश के चलते कई स्थानों पर सड़कों पर मलबा आने से लोगों का एक दूसरे से सम्पर्क कट गया है। भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए रुद्रप्रयाग प्रशासन ने  दो दिन के लिए केदारनाथ यात्रा रोक दी है। इसके साथ ही मदमहेश्वर की यात्रा पर भी रोक लगाई गई है। भारी बारिश को देखते हुए  हल्द्वानी में ओपन यूनिवर्सिटी की दो परीक्षाएओं को भी स्थगित कर दिया गया है।  अब ये परीक्षाएं अगले माह में आयोजित कराई जाएगी