December 23, 2025

पौड़ी में के फटा बादल, 2 की मौत, पांच बहे

पौड़ी। पौड़ी तहसील के पाबौ ब्लाक के बुरांसी गांव में  बादल फटने से आए भारी मलबे से एक मकान जमीदोंज हो गया और दो महिलाओं की मलबे में दबने से मौत हो गई । वहीं बांकुड़ा गांव में नेपाल मूल के पांच मजदूर  बह गए, जिनकी राहत एवं बचाव टीम सरगर्मी से तलाश कर रही है। जानकारी के अनुसार सड़क के किनारे नेपाली मजदूरों का टेंट लगा हुआ था। अचानक बादल फटने से 3 नेपाली मलबे में दब गए। गांव वालों ने बमुश्किल मबले से निकाल कर उनकी जान बचाई। उधर थलीसैंण तहसील के बांकुड़ा गांव में 5 नेपाली मजदूरों के बहने की सूचना है, उनकी तलाश जारी है। जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि पाबौ के कलगाड़ी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर टूटे पुल के लिए बैली ब्रिज मंगवाया जा रहा है, साथ ही प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री दी जा रही है।