December 23, 2025

उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने से भारी तबाही

उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने से भारी तबाही

Lavc57.107.100

उत्तरकाशी। गंगोत्री धाम के प्रमुख पड़ाव धराली में खीर गंगा नदी में आई विनाशकारी बाढ़ से 20 से 25 होटल व होमस्टे तबाह हो गए हैं। अब तक चार लोगों की मरने व 50 से अधिक लोगों के लापता होने की सूचना है। सेना, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, आईटीबीपी और पुलिस राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई है।  खीर गंगा के जल ग्रहण क्षेत्र के ऊपर कहीं बादल फटने से यह विनाशकारी बाढ़ आई है। मलबे में कई लोगों की दबने की आशंका है। एसडीआरएफ मुख्यालय जौलीग्रांट में सेनानायक ने रेस्क्यू टीमों को ब्रीफ्रिंग के बाद धराली के लिए रवाना किया। जौलीग्रांट से कुल 50 रेस्क्यू जवानों की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई।   दो टीमें पहले ही घटनास्थल पर पहुंची चुकी हैं। वही शासन ने जनपद उत्तरकाशी के भटवाड़ी विकासखंड अंतर्गत ग्राम धराली क्षेत्र में 5 अगस्त को हुई भीषण प्राकृतिक आपदा को देखते हुए राहत व बचाव कार्यों के प्रभावी संचालन और जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करने के लिए तीन IAS अधिकारियों की तत्काल तैनाती के आदेश जारी किए हैं। शासन की ओर से जारी आदेशानुसार तीन आइएएस अभिषेक रूहेला , मेहरबान सिंह बिष्ट  और गौरव कुमार  को अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से उत्तरकाशी में तैनात किया गया है। इन तीनों अधिकारियों को आपदा-नियंत्रण, राहत कार्यों की निगरानी एवं समन्वय के लिए निर्देशित किया गया है।