हरिद्वार। हरिद्वार के प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर के निकट भगदड़ मच गई जिसमें छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई। घटना में घायल की कई लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह मनसा देवी मंदिर के निकट अचानक भगदड़ मच गई। पुलिस के अनुसार घटना में छह लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हो गए हैं। घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। पुलिस के अनुसार भगदड़ की घटना करंट लगने की अफवाह को बताया जा रहा है। रविवार के कारण सुबह से ही श्रद्धालुओं से मंदिर परिसर भर गया था। घटना मनसा देवी मंदिर से 100 मीटर पहले सीढ़ी मार्ग पर बताई जा रही है। घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि करंट फैलने की अफवाह से इस घटना की आशंका है।

More Stories
प्रदेश में राफ्टिंग गाइडों को मिलेगा सीपीआर और प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण
बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या पर दिल्ली में बवाल, विश्व हिंदू परिषद ने किया जोरदार विरोध प्रदर्शन
मुख्यमंत्री धामी ने ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ अभियान को लेकर स्थानीय लोगों से लिया फीडबैक