December 21, 2025

सावन के पहले सोमवार को शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़

सावन के पहले सोमवार को शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़

रुद्रप्रयाग। आज सावन के पहले सोमवार को प्रदेश के सभी शिवालयों में जलाभिषेक के लिए सुबह से हEके भक्तों की कतारें लगी रही। इस दौरान सभी मंदिर भोले के जयकारों से गुजन्यमान रहे। एकेश्वर के शक्ति पीठ एकेश्वर महादेव में भी जलाभिषेक को भक्तों की कतारें लगी रही। केदारनाथ धाम में भी बाबा केदार के दर्शन को भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। वही बड़ी संख्या में कांवडी  जलाभिषेक को पहुंच रहे हैं। श्री बदरीनाथ -केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने कहा है कि सावन माह में श्री केदारनाथ धाम में यात्रियों की संख्या विगत सप्ताह की तुलना में बढ़ गयी है जिसमें सावन माह में श्री केदारनाथ धाम जलाभिषेक के लिए पहुंच रहे कांवड़ी भी शामिल हैं। बीते सप्ताह जहां प्रतिदिन दो‌ से ढाई हजार श्रद्धालु श्री केदारनाथ धाम दर्शन को पहुंच रहे थे वहीं बीते शुक्रवार 18 जुलाई को 6432 19 जुलाई शनिवार को 9315 तथा 20 जुलाई रविवार को 12534 श्रद्धालुओं ने भगवान श्री केदारनाथ के दर्शन‌ किये। कुल 1391348 तीर्थयात्रियों ने रविवार 20 जुलाई देर शाम तक दर्शन कर लिए है।