April 24, 2025

कश्मीरी छात्रों को सुरक्षा देगी पुलिस

देहरादून। पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद देहरादून में पुलिस ने राजधानी में पढ़ रहे कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा को ले के अतरिक्त सतर्क हो गई है। SSP अजय सिंह ने आज सभी पुलिस अधिकारियों को इस बाबत सख्त निर्देश दिए। भड़काऊ भाषण देने वाली संस्था की पोस्ट हटाने के साथ ही उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। सेना की वर्दी और उससे जुड़ी अन्य वस्तुओं को बेचने वाली दुकानों में पुलिस ने जा के न सिर्फ सत्यापन अभियान चलाया बल्कि उनको इस मामले में सतर्क हो के वर्दी और अन्य वस्तु बेचने की हिदायत दी। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने जिस तरह पर्यटकों का कत्लेआम किया उससे देहरादून में पढ़ रहे कश्मीरी छात्रों और अन्य युवाओं की सुरक्षा पर पुलिस खास ध्यान दे रही। कप्तान अजय ने इस बाबत बैठक में क्षेत्राधिकारियों व थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में पढ़ने और रह रहे कश्मीरी छात्र-छात्राओं के संपर्क में रहते हुए उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। देहरादून में अलग-अलग कॉलेज में कश्मीरी मूल के 1201 छात्र-छात्राएं पढ़ रहे हैं। पुलिस उनका सत्यापन कर चुकी है।