खटीमा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को खटीमा स्थित तराई बीज विकास निगम के मैदान में सेवा संकल्प धारिणी फाउंडेशन द्वारा आयोजित गौरव सैनिक सम्मान समारोह में प्रतिभाग किया। यह आयोजन उनके पिता स्वर्गीय सूबेदार शेर सिंह धामी की पांचवीं पुण्यतिथि के अवसर पर हुआ। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि उनके पिता उनके जीवन के प्रेरणास्रोत रहे हैं और उनके सिद्धांतों ने ही उन्हें जनसेवा की राह पर चलने की शक्ति दी। उन्होंने यह भी कहा कि उनके पिता ने सेना से सेवानिवृत्ति के बाद गरीब बच्चों के लिए एक प्राइमरी स्कूल की स्थापना की थी। धामी ने बताया कि राज्य सरकार ने शहीदों के परिजनों को दी जाने वाली अनुग्रह राशि को 10 लाख से बढ़ाकर 50 लाख किया है। वीरता पुरस्कार प्राप्त सैनिकों को दी जाने वाली एकमुश्त राशि और वार्षिकी में भी वृद्धि की गई है। साथ ही, बलिदानियों के परिवार के एक सदस्य को नौकरी में समायोजन और आवेदन की अवधि को 2 से बढ़ाकर 5 साल किया गया है। देहरादून में बन रहे सैन्य धाम के साथ-साथ खटीमा, बनबसा, टनकपुर क्षेत्र में भी एक सैन्य धाम निर्माण की घोषणा की । इसके अलावा सीएसडी कैंटीन, सैनिक मिलन केंद्र और सैनिक विश्रामगृह जैसी सुविधाओं पर भी काम हो रहा है।

More Stories
सरकारी योजनाओं का लाभ घर–द्वार तक, बीरोंखाल विकासखंड की न्याय पंचायत जिवई के सुकई गांव में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित
सीएम धामी ने किया हरिद्वार के बुग्गावाला में ‘मशरूम ग्राम’ का शुभारंभ, किसानों की आय बढ़ाने की नई पहल
खेलों से अनुशासन, स्वास्थ्य और तनावमुक्त जीवन: मुख्यमंत्री धामी