April 5, 2025

Shatdal

न्यूज़ पोर्टल

कन्या भ्रूण हत्या, एचआईवी एड्स और जननी सुरक्षा को लेकर जागरूक किया

टिहरी। भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से संचालित कार्यक्रमों की जानकारी देते के लिए स्वास्थ्य विभाग टिहरी जिले के विभिन्न विकास खंडों में सांस्कृतिक दलों के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चला रहा है। सुर सरिता सांस्कृतिक दल कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जिला अस्पताल में लोगों को कन्या भ्रूण हत्या, एचआईवी एड्स और जननी सुरक्षा को लेकर जागरूक किया। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. श्याम विजय ने बताया कि सरकार ने जन सामान्य के स्वास्थ्य को लेकर कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही हैं। लोगों को इन योजनाओं की जानकारी आम जनता को हो इसके लिए गोष्ठी, जागरूकता कार्यक्रम और नुक्कड नाटक प्रभावी माध्यम बन सकते हैं। साथ ही समाज में विभिन्न बीमारियों को लेकर जो भी भ्रांतियां हैं, उन्हें दूर करने का प्रयास किया जा रहा है।
सुर सरिता दल के कलाकारों ने दल प्रभारी मनमोहन बधानी के नेतृत्व में जिला अस्पताल में लोगों को कन्या भ्रूण हत्या के प्रति आगाह किया। कहा कि यदि बेटी नहीं बचेगी तो जीवन आगे नहीं बढ़ सकता है। ऐसे में बेटियों को शान से आगे बढ़ाएं। कलाकारों ने एचआईवी एड्स को लाइलाज बीमारी करार देते हुए सुरक्षा ही बचाव से रूबरू कराया। उन्होंने जननी सुरक्षा को लेकर भी वहां मौजूद तीमारदारों को समझाया। गर्भावस्था के दौरान उचित आहार, पोषण, टीकाकरण और संस्थागत प्रसव कराने की बात कही।