April 5, 2025

Shatdal

न्यूज़ पोर्टल

7 अप्रैल से निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

देहरादून। सैनिकों के आश्रितों को निःशुल्क सेना, अर्द्धसैनिक बलों पुलिस बलों में भर्ती पूर्व प्रशिक्षण देने के लिए जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास विभाग के तत्वावधान में आगामी 7 अप्रैल से प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करेगा। शिविर में युवाओं को भर्ती के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के लिए अभ्यर्थी की उम्र 17 से 21 वर्ष और हाईस्कूल में द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इच्छुक अभ्यर्थी जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास में 30 मार्च 2025 तक अपना नाम दर्ज करा सकते हैं।