December 22, 2025

जनसुनवाई कार्यक्रम में अनेकों समस्याएं सामने आई

देहरादून। राजधानी देहरादून में जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट ऑफिस में जनसुनवाई कार्यक्रम में अनेकों समस्याएं प्रकाशन में आई है।जिलाधिकारी बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि अधिकतर शिकायतें भरण पोषण, फैमिली, सिविल कोड, सोशल सर्विस, शिक्षा, समाज कल्याण जैसे समस्याएं प्रकाश में आई है। उन्होंने आगे बताया कि नंदा सुनंदा प्रोजेक्ट में भी कुछ समस्याएं सामने आई है। जिन बालिकाओं के फादर नहीं है या आर्थिक स्थिति के कारण जिन बालिकाओं की पढ़ाई छूट गई है। ऐसी समस्याओं का निवारण जल्द किया जाएगा। डीएम बंसल ने कहा कि जो भी जनता की की समस्याएं सामने आती है उन्हें तत्काल प्रभाव से वहां उपस्थित विभागीय अधिकारी को सौंप दी जाती है। हमारा प्रयास यही है कि सरकार की जो सुविधाएं है उनका लाभ जनता को मिल सके, क्योंकि जनता दरबार में लोग भरोसा और उम्मीद लेकर आते है।