April 5, 2025

Shatdal

न्यूज़ पोर्टल

पुष्पेंद्र राणा को सचिव पद पर नियुक्त किया

पुष्पेंद्र राणा को सचिव पद पर नियुक्त किया

देहरादून। एन यू जे पंजीकृत पत्रकार संगठन उत्तराखंड के पत्रकार संगठन के दो दिवसीय अधिवेशन हल्द्वानी में पौड़ी जनपद सतपुली के वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेंद्र राणा को सचिव पद पर नियुक्त किया गया चुनाव प्रकिया के बाद जिस पर की एन यू जे पत्रकार संगठन के जिला अध्यक्ष पौड़ी जसपाल नेगी जिला महामंत्री रत्न मणि भट्ट एवं सचिव चंद्र सिंह एवं मुकेश इ यतिन रावत डबल सिंह मियां पंकज रावत जगमोहन सिंह डांगी सहित अनेक पत्रकारों ने खुशी जताई उन्होंने कहा की पुष्पेंद्र राणा सामाजिक तथा पत्रकारिता के क्षेत्र में निर्भीक ईमानदार छवि के पत्रकार है जिनको की प्रदेश सचिव का पद मिलने पर अनुज संगठन मजबूती से खड़ा होगा और पत्रकारों के हित उनके सुरक्षा तथा अनेक समस्याओं के लिए संघर्ष करेंगे इस अवसर पर सभी ने खुशी जताते हुए उनको संगठन की मजबूती प्रदान करने का आवान किया।