देहरादून। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह ने साप्ताहिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया कि इस सप्ताह पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश भर में भारी बारिश और अच्छी बर्फबारी की संभावना है। 25 फरवरी को उत्तरकाशी ,रुद्रप्रयाग और चमोली जिले में हल्की बारिश जबकि 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है। 26 फरवरी को देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, टिहरी और पौड़ी गढ़वाल जिले में हल्की बारिश जबकि 3200 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है।
27 और 28 फरवरी को प्रदेश में भारी बारिश-बर्फबारी का यलो अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक 27 फरवरी को प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसके बाद प्रदेश के सभी जनपदों देहरादून, नैनीताल, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत, अल्मोड़ा, टिहरी, पौड़ी और हरिद्वार जिले में गरज चमक के साथ भारी बारिश जबकि 2800 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश के 12 जनपदों में 27 फरवरी को बारिश, बिजली चमकने और भारी बर्फबारी को लेकर यलो अलर्ट की चेतावनी जारी की है।
जबकि 28 फरवरी को प्रदेश के सभी 13 जनपदों में भारी बारिश और 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी की संभावना जताई गई है। 28 फरवरी को सभी जिलों में बारिश- बर्फबारी और बिजली चमकने को लेकर येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है।
More Stories
307 विद्यालयों में स्मार्ट क्लास, तो 165 में बनेगी आईसीटी लैब
शोध के उद्देश्य और प्रमुख निष्कर्षों की जानकारी दी
आवाजाही के लिए खुला, गौरीकुंड, केदारनाथ मार्ग