December 20, 2025

पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार

पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार

रुद्रपुर। ऊधम सिंह नगर जनपद के नानकमत्ता थाना क्षेत्र में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार ऊधमसिंहनगर के नानकमत्ता क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ में शातिर अपराधी और स्मैक तस्कर कुलविंदर सिंह उर्फ किंदू को पुलिस ने गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने ₹500000 की 140 ग्राम स्मैक की खेप के साथ ही तमंचा और कई जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। जांच में पुलिस को यह भी पता चला है कि ये शातिर अपराधी खुद तो नशे का सेवन नहीं करता है लेकिन भारी मात्रा मे नशे का कारोबार करता है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया अपराधी कुलविंदर एक शातिर नशा और लकड़ी तस्कर है,इससे पूर्व भी कुलविंदर सितारगंज और नानकमत्ता क्षेत्र से तस्करी के मामलों में जेल जा चुका है।