April 22, 2025

Shatdal

न्यूज़ पोर्टल

हरिद्वार में बरसाती नाला आया उफान पर, कई वाहन बहे

हरिद्वार में बरसाती नाला आया उफान पर, कई वाहन बहे

हरिद्वार । खड़खड़ी के पास अतिवृष्टि से बरसाती नाले के अचानक उफान पर आने पर पानी की चपेट में आकर कई वाहन बहकर गंगा नदी में समा गए। घटना की जानकारी मिलते ही SDRF टीम अपर उपनिरीक्षक प्रवेन्द्र धस्माना के नेतृत्व में तत्काल मौके पर पहुँची।
मौके पर पहुँचकर SDRF टीम ने नदी में फंसी कार को क्रेन की सहायता से बाहर निकाला। अभी तक किसी जनहानि की सूचना नही है।

एसडीआरएफ कमांडेंट मणिकांत मिश्रा ने अपील की है कि अपने वाहनों को नदी, घाट, नहर, बाढ़ प्रभावित, एवं भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों के आसपास पार्क न करें। वाहन को किसी सुरक्षित स्थान पर ही पार्क करें।

उन्होंने कहा कि मानसून में नदी/नालों का जलस्तर अचानक बढ़ सकता है। लिहाजा नदी, नहर, और नालों के आसपास अतिरिक्त सतर्कता बरतें।