देखें वीडियो
वनभूलपुरा में दुर्व्यवहार के विश्वसनीय साक्ष्य हैं तो आयुक्त कुमाऊं को दें – प्रवक्ता पुलिस
देहरादून। पुलिस महानिरीक्षक व प्रवक्ता नीलेश आनंद भरणे ने वनभूलपुरा में पुलिस द्वारा महिलाओं के साथ अभद्रता किये जाने का खंडन किया है। शनिवार को आहूत प्रेस वार्ता में उन्होंने वनभूलपुरा में पुलिस द्वारा महिलाओं के साथ अभद्रता किये जाने संबंधी सोशल मीडिया पर प्रसारित खबरों का खंडन किया। उन्होंने कहा कि इस तरह की कोई घटना नहीं हुई है। उत्तराखंड पुलिस “मित्र पुलिस” के अपने ध्येय पर बहुत गर्व करती है। कर्तव्यों के निर्वहन के दौरान हम कानून का पालन करने वाले सभी नागरिकों विशेषकर महिलाएं और बच्चे के साथ शिष्टाचार, स्नेह और सम्मान का व्यवहार करते हैं।
महिलाओं के साथ किसी भी प्रकार के दुर्व्यवहार के प्रति उत्तराखंड पुलिस में शून्य सहिष्णुता है। यदि कोई विश्वसनीय साक्ष्य हैं तो वो उन्हें वर्तमान में चल रही मजिस्ट्रियल जांच के दौरान आयुक्त कुमाऊं या वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं। हम उस पर विधिसम्मत और त्वरित कार्यवाही करेंगे। हम कानून के अनुसार नागरिकों के सम्मान एवं उनके हितों की रक्षा के लिए कार्य करने का संकल्प रखते हैं।
More Stories
मां अग्नेरी के चैत्र अष्टमी मेले में पहुंचे मुख्यमंत्री
अजित कुमार की फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म
माह दिसम्बर तक बजट का 80 प्रतिशत तक खर्च किया जाए- मुख्यमंत्री