अवैध धार्मिक स्थल तोड़ने पर भड़की हिंसा में छह की मौत
उपद्रवियों की आगजनी व पथराव में पुलिसकर्मी समेत कई घायल, वाहन फूंके
सीएम की शांति बनाए रखने की अपील
हल्द्वानी। बनफूलपुरा में अवैध मदरसे और धार्मिक स्थल तोड़ने के दौरान भड़की हिंसा में छह लोगों की मौत की खबर है। इलाके में कर्फ्यू लगाया गया है। दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश किये गए हैं।
मृतकों के नाम
गफूर बस्ती निवासी जॉनी और उसका बेटा अनस
आरिस पुत्र गौहर
गांधीनगर निवासी फहीम
वनभूलपुरा के इसरार और सीवान
हालांकि, जिला प्रशासन चार मौतों की पुष्टि कर रहा है।

इस हिंसा में सैकड़ों लोग घायल हो गए। अवैध अतिक्रमण तोड़ने पर अगर भीड़ ने थाने सहित कई वाहन फूंक डाले । कई पुलिसकर्मी व लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पतालइन भर्ती कराया गया है। इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। तनाव लगातार बना हुआ है। सीएम ने शांति बनाए रखने की अपील की है।

More Stories
ज्योतिर्मठ में सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक को मिली मंजूरी, 9.5 करोड़ रुपये जारी
पहाड़ियों की परिभाषा बदलने से अरावली का संरक्षण प्रभावित नहीं होगा- केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव
मुख्यमंत्री धामी ने मोबाइल मेडिकल यूनिट वाहनों का किया फ्लैग‑ऑफ