May 21, 2025

CM योगी को मिली जान से मारने की धमकी, मचा हड़कंप

CM योगी को मिली जान से मारने की धमकी, मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद लखनऊ में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मंगलवार को लखनऊ पुलिस ने यह जानकारी दी। धमकी ‘डायल 112’ (आपातकालीन सेवाओं के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किया गया एक नंबर) पर मैसेज के माध्यम से मिली।

धमकी देने वाले शख्स ने कहा कि “मैं जल्द ही सीएम योगी को मार दूंगा”। धमकी मिलने के बाद ‘112’ के ऑपरेशन कमांडर ने थाना सुशांत गोल्फ सिटी में मामला दर्ज कराया है। आईपीसी की धारा 506, 507 और आईटी एक्ट 66 के तहत मामला दर्ज किया गया है।