April 20, 2025

Shatdal

न्यूज़ पोर्टल

देवबंद से NIA ने संदिग्‍ध युवक को उठाया, आइएसआइएस के आकाओं से ले रहा था निर्देश

देवबंद से NIA ने संदिग्‍ध युवक को उठाया, आइएसआइएस के आकाओं से ले रहा था निर्देश

सहारनपुर, सहारनपुर के देवबंद में यूपी एटीएस और एनआइए की छापेमारी लगातार जारी है। रविवार अलसुबह एक बार फिर एनआइए की टीम देवबंद पहुंची और एक संदिग्ध युवक फारूख को हिरासत में लिया। आइएसआइएस से उसके जुड़े होने की सूचना पर यह छापामारी की गई है। पकड़ा गया युवक देवबंद के एक मदरसे का छात्र बताया जाता है। वह कर्नाटक का रहने वाला है। जिसके पास से आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि कागजात मिले हैं।

आकाओं से ले रहा था निर्देश

बताया जाता है कि फारूख लगातार आतंकी संगठन आइएसआइएस के वाट्सएप ग्रुप पर जुड़कर अपने आकाओं से दिशा निर्देश ले रहा था। रविवार की सुबह करीब चार बजे एनआइए की टीम देवबंद पहुंची और एक मदरसे में छापा मारकर एक युवक को हिरासत में लिया। बेंगलुरु के छात्र फारूख के पास से एनआइए की टीम को कुछ दस्तावेज भी मिले हैं, जिसे जब्त कर लिया गया है।

गुप्‍त स्‍थान पर की जा रही पूछताछ

एक गुप्त स्थान पर पकड़े गए युवक से पूछताछ की जा रही है। स्वतंत्रता दिवस से पहले एनआइए की इस कार्रवाई से देवबंद का नाम एक बार फिर चर्चाओं में हैं। स्थानीय पुलिस का कहना है कि इस संबंध में अभी तक कोई जानकारी एनआइए ने उन्हें नहीं दी है।

देवबंद में एनआइए की दस्तक नई नहीं

एटीएस और एनआइए की टीम देवबंद में दस्तक देती रहती है। गत 13 मार्च को भी देवबंद के एक हास्टल से इनामुलहक नामक युवक को यूपी एटीएस ने गिरफ्तार किया था। जिससे पूछताछ में पता चला था कि वह राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में संलिप्त है और लश्कर के आतंकियों से जुड़ा है। 23 जून को एनआइए ने देवबंद में छापामारी कर मदरसा जकरिया से इस्लामी तालीम हासिल कर रहे रोहिंग्या छात्र मुजीबुल्लाह को हिरासत में लिया था। कोर्ट में पेश करने के बाद टीम उसे अपने साथ ले गई थी।