December 17, 2025

नरेंद्र सिंह नेगी व पदमश्री लीलाधर जगुडी ने परखी सांस्कृतिक दलों की प्रतिभा

नरेंद्र सिंह नेगी व पदमश्री लीलाधर जगुडी ने परखी सांस्कृतिक दलों की प्रतिभा

uttarakhand meemansa। सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग उत्तरखण्ड ने आज देहरादून में गढ़वाल मण्डल के जनपद टिहरी, उत्तरकाशी, हरिद्वार के कलाकारों का ऑडिशन कार्यक्रम आयोजित किया। उक्त जनपदों के लगभग 20 सांस्कृतिक दलों ने सरकार की नीतियों व योजनाओं आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किए। 16 सितंबर को जनपद चमोली, पौड़ी व रुद्रप्रयाग के सांस्कृतिक दल प्रस्तुति देंगे। जबकि, 17 सितंबर को देहरादून जनपद के रायपुर व विकासनगर विकासखंड के सांस्कृतिक दल और 18 सितंबर को चकराता, त्यूनी व कालसी विकासखंड के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।

सूचना महानिदेशक रणवीर सिंह चौहान ने कहा है कि चयनित दलों के दल नायकों के लिए विभाग जल्द कार्यक्रम आयोजित करेगा। जिसमें उन्हें सरकार की ओर से संचालित लोक कल्याणकारी योजनाओं, नीतियों व उपलब्धियों पर आधारित स्क्रिप्ट दी जायेगी। ताकि, अक्टूबर से प्रदेश में संचालित योजनाओं का व्यापक जन जागरूकता अभियान के तहत इन दलों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार किया जायेगा। उन्होंने कहा है कि स्थानीय बोली में भी यह दल कार्यक्रम आयोजित करेंगे।

ऑडिशन में निर्णायक के रूप में सूचना महानिदेशक रणवीर सिंह चौहान, अपर निदेशक डॉ अनिल चन्दोला, संयुक्त निदेशक केएस चौहान, लोक गायक नरेन्द्र सिंह नेगी, पदमश्री लीलाधर जगुड़ी, नरेन्द्र शर्मा, भारतखण्डे संगीत महाविद्यालय, डॉ संतोष आशीष, सहायक निदेशक पीआईबी, अनिल भारती शामिल हुए।