uttarakhand mimansa। चकराता से सैंतोली छानी जा रही कार शनिवार की शाम टागइर फाल के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। कार सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जबकि, एक को हल्की चोट आई है। घायलों उपचार सीएचसी चकराता में चल रहा है। एक की हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर देहरादून रेफर किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार गेट बाजार चकराता से स्थानीय लोग कार से सैंतोली छानी जा रहे थे। चकराता थोड़े ही आगे टाइगर फाल के पास कार अनियंत्रित होकर सौ मीटर नीचे खाई में गिर गई। घटना की सूचना पर चकराता के नायब तहसीलदार केशव दत्त जोशी टीम सहित मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों की मदद से घायलों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला।
दुर्घटना में कार मालिक शीतलू पुत्र श्याम सिंह निवासी ग्राम इंद्रोली व मातबर सिंह पुत्र कुंवर सिंह निवासी सावरा समेत तीन लोग घायल हुए। उन्हें एंबुलेंस से उपचार को सीएचसी चकराता में भर्ती कराया गया है। मातबर सिंह की हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर देहरादून रेफर कर दिया गया है।

More Stories
उत्तराखंड में प्री-एसआईआर गतिविधियां तेज, 75 प्रतिशत मतदाताओं की मैपिंग पूरी
जन्मदिन बना उम्मीद का उत्सव, नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय बालिका छात्रावास पहुंचे बंशीधर तिवारी
उत्तराखंड को मिला ‘Best State for Promotion of Aviation & Ecosystem’ का बड़ा सम्मान