हल्द्वानी और काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआइ) से जनरल टिकट मिलने की सुविधा शुरू हो गई है। डिजिटल क्यूआर कोड को स्कैन कर आप जनरल टिकट खरीद सकते हैं। जिससे आप अपनी वालेट में पैसे न रखकर सीधे आनलाइन पेमेंट कर टिकट ले सकेंगे।
अक्सर देखा जाता है कि जनरल टिकट लेने के लिए लंबी-लंबी लाइन लगानी पड़ती है। जिसमें कुछ लोगों की ट्रेन छूट ही जाती है। जिसको देखते हुए रेलवे यूपीआइ की सुविधा शुरू की है। जिससे जनरल टिकट खरीदने वाले यात्रियों को लाइन में इंतजार न करना पड़े और तत्काल आनलाइन पेमेंट कर जनरल टिकट बना सफर शुरू कर सकें।जनरल टिकट लेने वालों को डिजिटल पेमेंट कर मनचाहे स्टेशन का टिकट मिल जाएगा। यात्री जनरल टिकट विंडो पर अब बारकोड स्कैन कर यूपीआइ से टिकट का भुगतान कर सकेंगे।
खुले या छुट्टे नोटों की कमी से होने वाली परेशानी दूर
देखा जाता है कि जनरल टिकट खरीदने के दौरान खुले या छुट्टे नोट की कमी होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। क्यूआर कोड की सुविधा उपलब्ध होने से यात्री यूपीआइ मोड से भुगतान कर सकेंगे। इससे टिकट काउंटर पर लगने वाली लंबी भीड़ से तो निजात मिलेगी ही, छुट्टे नोट की कमी से होने वाली परेशानी भी दूर होगी।
कम समय पर हो सकेगा भुगतान
रे लवे में यूपीआइ के माध्यम से डिजिटल भुगतान की सुविधा सिर्फ आनलाइन टिकट बुकिंग के लिए थी। काउंटर पर यह सुविधा नहीं थी। इससे जनरल टिकट खरीदने वाले यात्रियों को फुटकर पैसे देने में दिक्कत आती थी।कभी-कभार बुकिंग क्लर्क के पास फुटकर पैसा नहीं होने से वह भी परेशान रहते थे। यही हाल आरक्षण काउंटर पर भी होता था। फुटकर पैसे वापस करने के चक्कर में समय अधिक लग रह था। मगर अब ऐसा नहीं होगा।
Leave a Reply