February 24, 2025

Shatdal

न्यूज़ पोर्टल

खाना स्वादिष्ट नहीं था तो पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर की हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार

खाना स्वादिष्ट नहीं था तो पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर की हत्या, आरोपी पति  गिरफ्तार

झारखंड। गिरिडीह जिले के गावां थाना क्षेत्र के बिश्नीटीकर में एक सनकी पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। बताया जाता है कि बिश्नीटीकर निवासी कोलेश्वर यादव खाना बनाने के विवाद को ले 22 वर्षीय पत्नी इंदु देवी की टांगी के पिछले भाग से प्रहार करके हत्या कर दी। घटना मंगलवार दोपहर तीन बजे की है। मृतका का मायका गावां थाना क्षेत्र के खेशनरो गांव में है। मृतका की मां जनकवा देवी ने कहा कि उन्होंने अपनी पुत्री की शादी लगभग ढाई वर्ष पूर्व बिश्नीटीकर निवासी कोलेश्वर यादव से की थी। शादी के बाद तीन-चार माह तक सब ठीक ठाक चला। बाद में दहेज को लेकर उसे प्रताड़ित किया जाने लगा। मंगलवार को दोपहर में उसका पति घर आया व उससे खाने के लिए खाना मांगा।