February 24, 2025

Shatdal

न्यूज़ पोर्टल

देखें, संशोधित दीपावली सार्वजनिक अवकाश का ताजा आदेश

देखें, संशोधित दीपावली सार्वजनिक अवकाश का ताजा आदेश

दीपावली अवकाश 31 अक्टूबर को

विज्ञप्ति / संशोधन

 

उत्तराखण्ड राज्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित किये जाने विषयक अधिसूचना संख्या-1881/xxxi (15) G/23-74 (सा0) / 2016, दिनांक 26 दिसम्बर, 2023 के द्वारा दीपावली पर्व हेतु घोषित सार्वजनिक अवकाश दिनांक 01 नवम्बर, 2024 (शुक्रवार) में संशोधन करते हुए दिनांक 31 अक्टूबर, 2024 (गुरुवार) को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है। उक्त के अतिरिक्त दिनांक 01 नवम्बर, 2024 को कार्यालय यथावत् खुले रहेंगें।

उक्त विज्ञप्ति को इस सीमा तक संशोधित समझा जाय, अन्य शर्ते यथावत्

रहेगी।