February 24, 2025

Shatdal

न्यूज़ पोर्टल

रिश्ते हुए कलंकित- 14 साल की किशोरी के साथ पिता ने की अश्लील हरकत, पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज 

रिश्ते हुए कलंकित- 14 साल की किशोरी के साथ पिता ने की अश्लील हरकत, पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज 

रायवाला। हरिपुरकलां क्षेत्र में एक कलयुगी बाप ने रिश्तों को कलंकित कर दिया। आरोप है कि पिता ने 14 साल की किशोरी के साथ अश्लील हरकत की। किशोरी की मां ने आरोपित पिता के विरूद्ध तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने बच्ची का मेडिकल कराकर आरोपित पिता के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है।

थाना रायवाला के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र चौहान में बताया कि रायवाला क्षेत्र निवासी महिला हरिद्वार में चूड़ी बिंदी की दुकान चलाती है। उसका पति ठेकेदारी करता है। जब महिला दुकान चली जाती थी तो पति मौका पाकर अपनी 14 साल की बेटी के साथ अश्लील हरकत करता।

मासूम ने इसका विरोध किया लेकिन बाप नहीं माना। इसके बाद पीड़ित ने अपनी मां को पूरी आपबीती बता दी। जिसके बाद महिला ने अपने पति से पूछा तो आरोपित पति महिला से भी मारपीट करने लगा। महिला का आरोप है कि वह पूर्व में भी कई बार बेटी के साथ छेड़छाड़ कर चुका है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।