February 24, 2025

Shatdal

न्यूज़ पोर्टल

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत की युवा शक्ति पर विश्वास व्यक्त किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत की युवा शक्ति पर विश्वास व्यक्त किया

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि भारत की युवा शक्ति किसी भी लक्ष्य को प्राप्त कर सकती है। उन्होंने युवाओं को सफलता और उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए सभी अवसर प्रदान करने की सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।

मायगोव इंडिया हैंडल पर एक पोस्ट का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, “भारत की युवा शक्ति अपार है और किसी भी चुनौती को मात देने की पूरी क्षमता रखती है। हमारी सरकार ने युवाओं को अपने सपनों को पूरा करने के लिए हर संभव अवसर और मंच प्रदान किया है।”

प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर युवाओं से आह्वान किया कि वे अपने आत्मविश्वास को मजबूत करें और अपने सामर्थ्य को पहचानते हुए देश की प्रगति में योगदान दें।