February 24, 2025

Shatdal

न्यूज़ पोर्टल

डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयन्ती के अवसर पर जनपद के समस्त आबकारी अनुज्ञापन रहेंगे बंद – जिलाधिकारी सोनिका

डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयन्ती के अवसर पर जनपद के समस्त आबकारी अनुज्ञापन रहेंगे बंद – जिलाधिकारी सोनिका

हिम सन्देश, 13 अप्रैल 2023, देहरादून (जि.सू.का)। जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयन्ती के अवसर पर जनपद के समस्त आबकारी अनुज्ञापनों के बन्द रखने के आदेश पारित करते हुए हुए जनपद देहरादून के समस्त मदिरा एवं स्प्रिट के अनुज्ञापियों को निर्देशित किया कि 14 अप्रैल 2023 को डॉ० भीम राव अम्बेडकर जयन्ती के अवसर पर उत्तराखण्ड आबकारी (मदिरा फुटकर दुकानों के व्यवस्थापन) नियमावली 2001 के अनुसार, शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु उनके अनुज्ञापन 14 अप्रैल 2023 को बन्द रखे जायेंगे।

अनुज्ञापियों को उपरोक्त बन्दी का कोई प्रतिफल नहीं दिया जायेगा। उन्होंने सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में, जिला आबकारी अधिकारी देहरादून को उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने एवं समस्त आबकारी निरीक्षकों को अपने-अपने क्षेत्रों में समस्त अनुज्ञापियों को बन्द रखने तथा पुलिस क्षेत्राधिकारियों एवं थानाध्यक्षों को मदिरा की अवैध बिक्री पर रोक सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।