February 24, 2025

Shatdal

न्यूज़ पोर्टल

नाबालिग लड़कों ने किशोर पर पेचकस गोदकर उतारा मौत के घाट

नाबालिग लड़कों ने किशोर पर पेचकस गोदकर उतारा मौत के घाट

नई दिल्ली। वेलकम इलाके में दो नाबालिग लड़कों ने एक 18 वर्षीय किशोर को पेचकस से गोदकर मौत के घाट उतार दिया। मृतक की पहचान काशिफ उर्फ रंगीला उम्र 18 वर्ष पुत्र मुख्तियार निवासी गली नंबर 18, ईदगाह रोड, जनता मजदूर कॉलोनी, वेलकम के रूप में हुई है।

जानकारी के मुताबिक, आरोपियों की उम्र 15 साल बताई जा रही है। मामूली विवाद में उन्होंने काशिफ की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि काशिफ ने पहले पेचकस से उन्हें धमकाया। आरोपियों में से एक काशिफ के हाथ से पेचकस छिनने में कामयाब रहा और उसपर कई वार किए। जिससे उसकी मौत हो गई।