भीषण गर्मी के बाद भारत में मौनसून ने दस्तक दे दी है. इस दौरान आपको किन बातों का ख्याल रखना है इस आर्टिकल में हम विस्तार से बताएंगे। भीषण गर्मी के बाद पूरे देश में भारी बारिश हो रही है. इस दौरान गर्मी से राहत तो मिली है लेकिन जब भी बाहर निकले तो कुछ खास बातों का जरूर ख्याल रखें।
भारी बारिश के दौरान पैदल या गाड़ी से चलने से बचें. क्योंकि इस दौरान पानी की गहराई धोखा दे सकती है. जरूरत पडऩे पर ही घर से बाहर निकलें. उथले पानी में भी खतरनाक मलबा या खुले मैनहोल हो सकते हैं।
जब आपको बाहर जाने की ज़रूरत हो तो खुद को सूखा और आरामदायक रखने के लिए वाटरप्रूफ़ जूते और रेन गियर खरीदें. गीले जूते और कपड़े असुविधा का कारण बन सकते हैं और फंगल संक्रमण और सर्दी के जोखिम को बढ़ा सकते हैं. छाते या रेनकोट भारी बारिश में ठीक से काम नहीं करते हैं।
बरसात के मौसम में सडक़ें फिसलन भरी हो जाती हैं, जिससे गाड़ी चलाना या बाइक चलाना ज़्यादा खतरनाक हो जाता है. सामान्य से धीमी गति से गाड़ी चलाएं और अपने सामने वाले वाहन से सुरक्षित दूरी बनाए रखें।
बारिश का पानी आपके घर के आस-पास के कंटेनरों में जमा हो सकता है और मच्छरों के प्रजनन का आधार बन सकता है, जो डेंगू बुखार और मलेरिया जैसी बीमारियों को फैला सकते हैं।
नियमित रूप से उन कंटेनरों को खाली करें और साफ करें जिनमें पानी इक_ा होता है, जैसे कि फूलों के गमले, टायर और पक्षियों के नहाने के लिए इस्तेमाल होने वाले बर्तन. खुद को काटने से बचाने के लिए मच्छरदानी या रिपेलेंट का इस्तेमाल करें।
More Stories
क्या आप भी ऑफिस में अक्सर झपकी या नींद आने की समस्या से परेशान रहते हैं? अगर हां तो इन टिप्स को करे फॉलो
अपने पार्टनर को सिंपल चॉकलेट नहीं देना चाहते, तो घर पर इस तरह से खास चॉकलेट कप केक करें तैयार
वैलेंटाइन वीक में अपना खूबसूरत अंदाज दिखाना चाहती हैं तो, अपनी खूबसूरती पर चार चांद लगाने के लिए करें ऐसी नेल आर्ट