शहरों में बढ़ रहे गुलदार के हमले
दहशत- लोगों के शोर मचाने के बाद गुलदार निखिल को घायल कर भागा
पास के जंगल में लकड़ी बीनने गया था निखिल व अन्य बच्चे
दून अस्पताल में घायल मासूम का इलाज जारी, खतरे से बाहर
देहरादून। कुछ दिन पहले सिंगली गांव में एक मासूम को मारने की घटना के बाद शहर की मुख्य कैनाल रोड पर एक लैपर्ड ने 12 साल के बच्चे पर हमला कर दिया। घटना लगभग 6.30 बजे की बताई जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक कैनाल रोड स्थित कण्डोली निवासी 12 साल के निखिल पर गुलदार ने हमला कर घायल कर डित। उस समय कुछ बच्चे पास के जंगल में लकड़ी बीनने गए थे। रिस्पना, संधोवाली इलाके में यह घटना हुई। घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर बाला सुंदरी मंदिर है। लोगों व साथ के बच्चों के हल्ला करने पर गुलदार ने निखिल को छोड़ पास के जंगल में भाग गया।
हमले में निखिल बुरी तरह घायल हो गया। लहूलुहान मासूम को 108 के माध्यम से दून हॉस्पिटल भेजा गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उनके सामने ही गुलदार ने निखिल पर हमला किया। दून हॉस्पिटल के मुख्य पीआरओ महेंद्र भण्डारी ने बताया कि घायल निखिल का सिटी स्कैन व मरहम पट्टी के बाद वार्ड में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस व वन विभाग के कर्मी मौके पर पहुंच गए। गुलदार के शहर के बीच स्थित इलाकों में बढ़ रहे हमलों से लोगों में दहशत का माहौल है।
More Stories
मुख्यमंत्री ने नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 119वां संस्करण सुना
धामी ने प्रधानमंत्री के प्रति जताया आभार
तीन दिवसीय हिमालयन एक्सपो सम्पन्न