February 23, 2025

Shatdal

न्यूज़ पोर्टल

हरिद्वार पुलिस की सख्ती से नहीं हो पाई सर्वसमाज की बैठक, विधायक उमेश कुमार समेत कईयों पर मुकदमा दर्ज

हरिद्वार पुलिस की सख्ती से नहीं हो पाई सर्वसमाज की बैठक, विधायक उमेश कुमार समेत कईयों पर मुकदमा दर्ज

हरिद्वार। प्रस्तावित सर्वसमाज की बैठक को पुलिस की कड़ी कार्रवाई और सख्त रणनीति के चलते होने से पहले ही रोक दिया गया। एसएसपी परमेन्द्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था और मुस्तैद पुलिस बल के कारण जिले में किसी भी तरह की अप्रिय घटना नहीं होने दी गई।

पुलिस की सख्ती के आगे नहीं टिके प्रदर्शनकारी
हरिद्वार पुलिस पहले से ही अलर्ट मोड में थी। जिले की सीमाओं को सील कर दिया गया था और भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। जब कुछ लोगों ने उत्तराखंड में प्रवेश करने का प्रयास किया, तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इसी दौरान कुछ अराजक तत्वों ने पुलिस पर पथराव कर दिया, जिसके जवाब में पुलिस ने लाठीचार्ज कर उपद्रवियों को खदेड़ दिया।

विधायक उमेश कुमार समेत कईयों पर मुकदमा दर्ज
पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए लक्सर और खानपुर में उपद्रव करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। अब तक 5-6 लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है। इसके अलावा, अन्य उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।

एसएसपी हरिद्वार का सख्त संदेश
एसएसपी परमेन्द्र सिंह डोबाल ने साफ कहा कि हरिद्वार में कानून व्यवस्था बिगाड़ने की किसी को अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि उपद्रव करने वाले चाहे कोई भी हों, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।