February 24, 2025

Shatdal

न्यूज़ पोर्टल

फिर बिछडों का सहारा बनी दून पुलिस, घर से भटके नाबालिग को परिजनों किया सुपुर्द

फिर बिछडों का सहारा बनी दून पुलिस, घर से भटके नाबालिग को परिजनों किया सुपुर्द

पटेलनगर। देहरादून पुलिस ने घर से भटके एक 15 वर्ष के नाबालिग को सकुशल उसके परिजनों को सौंप दिया। दरअसल गुरूवार की शाम पुलिस ने आईएसबीटी के पास पुलिस टीम को एक बालक अकेला भटकता हुआ दिखाई दिया जो परेशान भी था।

जब बालक को अपने पास बुलाकर पुलिस ने उससे पुछताछ की तो उसने बताया कि उसकी उम्र 15 वर्ष है तथा वह ऊखीमठ जिला रुद्रप्रयाग का रहने वाला है। वह बिना अपने घरवालों को बताये देहरादून की बस में बैठकर यहां आ गया है। जिसके बाद पुलिस ने बच्चे को चौकी आईएसबीटी बैठाया और उसके परिजनों को सम्पर्क किया और उन्हें बच्चे के सकुशल होने की सूचना दी।

बच्चे के पिता शुक्रवार 16 फरवरी को चौकी आईएसबीटी में पहुंचे जहां पुलिस ने बालक को सकुशल उन्हे सुपुर्द कर दिया। जिसके बाद बच्चे के पिता ने उन्हे धन्यवाद दिया। पुलिस की पैनी नजर और तत्परता से किए गए इस मानवीय कार्य की काफी सराहना की जा रही है।