February 24, 2025

Shatdal

न्यूज़ पोर्टल

लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण

लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण

हिम सन्देश, 23 जनवरी 2023, लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में परिवर्तन चौक पर सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आजादी के आंदोलन के दौरान अनेक ऐसे अवसर आए थे जिसके माध्यम से नेताजी सुभाष चंद्र बोस भारत की राजनीति में स्थापित हो सकते थे। मगर इससे इतर उन्होंने हमेशा क्रांति का मार्ग चुना।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश के हर नागरिक के मन में देशभक्ति का भाव पैदा हो और हम सब अपनी राष्ट्रीयता के मार्ग का अनुसरण करते हुए राष्ट्र प्रथम के भाव को सदैव निखार सकें, उसके वे सदौव पक्षधर थे।