बलिया के सतीश चंद्र महाविद्यालय के खेल मैदान में बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चुनावी सभा होगी। इसे लेकर प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप दिया। इसके तहत बुधवार को शहर के प्रमुख मार्गों पर रूट डायवर्जन रहेगा। अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था परखी। आईजी अखिलेश कुमार व पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने रूट टायवर्जन समेत तैयारियों का निरीक्षण किया और दिशा-निर्देश दिया।
मौसम को देखते हुए हेलीपैड के लैंडिंग की वैकल्पिक व्यवस्था भी की गई है। इसके तहत पुलिस लाइन के मैदान में सीएम के हेलीकाप्टर को उतरने की व्यवस्था की गई है। इस दौरान टीडी कॉलेज से लेकर चित्तू पांडेय चौराहा और एससी कॉलेज के मार्ग को भी वैकल्पि रुट के तौर पर तैयार किया गया है। ताकि सीएम के फ्लीट के आवागमन में कोई दिक्कत न हो।
More Stories
प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में एक बार फिर लगी आग, घटना के दौरान रोका गया यातायात
मुख्यमंत्री योगी ने अफसरों को दिए निर्देश, कहा मुख्य मार्गों पर जगह-जगह हो पेयजल की व्यवस्था
लखनऊ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नामांकन में शामिल हुए मुख्यमंत्री धामी