February 24, 2025

Shatdal

न्यूज़ पोर्टल

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को श्री भरत मंदिर ऋषिकेश में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में हुए शामिल

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को श्री भरत मंदिर ऋषिकेश में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में हुए शामिल

जिसके भाव में भगवान होते हैं उन्हें भागवत कथा श्रवण का अवसर मिल जाता है : मुख्यमंत्री

हिम सन्देश, 22 दिसम्बर 2022, गुरुवार, देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को श्री भरत मंदिर ऋषिकेश में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में शामिल हुए। उन्होंने व्यास पीठ पर विराजमान श्री कमलदास वेदांती से आशीर्वाद प्राप्त कर प्रदेश की खुशहाली की भी कामना की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिसके भाव में भगवान होते हैं उन्हें भागवत कथा श्रवण का अवसर मिल जाता है। उन्होंने कहा कि आज देश में धर्म व संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ ही हमारे धार्मिक स्थलों में उत्सव का दौर प्रारम्भ हुआ है। उन्होंने कहा कि हमारे संतों ने समाज को सही राह दिखाने का मार्ग प्रशस्त किया।

इस अवसर पर मेयर अनीता ममगाईं, भरत मंदिर के महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य आदि उपस्थित थे।