February 24, 2025

Shatdal

न्यूज़ पोर्टल

देवर ने चेहरे और सिर पर ईंट से घातक वारकर की भाभी की हत्या,  रिपोर्ट दर्ज

देवर ने चेहरे और सिर पर ईंट से घातक वारकर की भाभी की हत्या,  रिपोर्ट दर्ज

अलीगढ़। हाथरस रोड पर तोछीगढ़ पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव पहाड़ीपुर में एक व्यक्ति ने चेहरे और सिर पर ईंट से घातक वार कर अपनी भाभी की हत्या कर दी। वह भाभी के शराब पीने से गुस्से में था। मृतका के भाई की ओर से आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। बताते हैं कि 30 मई की रात कमलेश उर्फ कल्ली पत्नी यशवंत अपने मकान में छत पर बेटी अनन्या के साथ सो रही थी। देर रात 11 से 12 बजे के बीच उसका देवर भुल्ली उर्फ बिजेंद्र पुत्र बलबीर वहां पहुंचा। उसने भाभी से शराब पीने और बिना किसी को सूचना दिए घर से बाहर आने-जाने पर ऐतराज जताना शुरू कर दिया।

इसी बात पर देवर-भाभी के बीच कहासुनी हो रही थी, तभी भुल्ली ने छत पर पड़ी ईंट से भाभी कमलेश के चेहरे, सिर और गर्दन पर ताबड़तोड़ कई वार किए। इससे बुरी तरह से लहूलुहान 35 वर्षीय कमलेश उर्फ कल्ली की मौत हो गई। मृतका की पांच साल की बेटी अनन्या ने अपनी मौसी ममता को सूचना दी तो उसने मायके में भाई अजयपाल पुत्र प्रेमपाल को खबर दी। मृतका के भाई ने दी गई तहरीर में बताया कि उसकी बहन की शादी पहाड़ीपुर निवासी यशवंत पुत्र बलवीर के साथ हुई थी। बहनोई सात माह से दिल्ली जेल में बंद है। उसकी बहन शराब पीती थी। 30 मई की देवर ने उनकी बहन की हत्या कर दी।कोतवाल कोमल सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हो गई है। जल्द ही उसे पकड़ा जाएगा।