February 24, 2025

Shatdal

न्यूज़ पोर्टल

11 से 14 सितंबर तक तेज बारिश का अलर्ट जारी, इन दो जिलों के स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश की घोषणा 

11 से 14 सितंबर तक तेज बारिश का अलर्ट जारी, इन दो जिलों के स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश की घोषणा 

देहरादून। उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में अगले चार दिन हवाओं के साथ भारी बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से पर्वतीय जिलों के साथ ऊधमसिंह नगर के कुछ इलाकों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि, मैदानी इलाकों में भी गर्जना और बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश होने के आसार हैं।

मौसम केंद्र की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार 11 से 14 सितंबर तक तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। सोमवार को भी बारिश के भारी अलर्ट को देखते हुए ऊधमसिंह नगर और चंपावत जिले में बारहवीं तक के स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी घोषित की गई है।