February 24, 2025

Shatdal

न्यूज़ पोर्टल

25 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

uttarakhnad mimansa। गौतम विहार चंद्रबनी निवासी 25 वर्षीय रियाज ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसे 108 के माध्यम से कोरोनेशन अस्पताल लाया गया, जहाँ डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक का शव अस्पताल के शवगृह में रखा गया।

चौकी प्रभारी आईएसबीटी घटना की जानकारी पर फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति बिस्तर पर चित्त अवस्था में पड़ा मिला। परिजनों ने पूछताछ में बताया गया कि इसका नाम रियाज है, यह पंखे के खूंटे पर चुन्नी से फंदा लगाकर लटका हुआ था। उन्होंने इसे नीचे उतारा है। पुलिस ने बताया कि मृतक पुताई का काम करता था। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।