February 23, 2025

Shatdal

न्यूज़ पोर्टल

शिक्षक और कर्मचारियों के अटैचमेंट निरस्त

शिक्षक और कर्मचारियों के अटैचमेंट निरस्त

देहरादून। शिक्षा विभाग ने 1100 से ज्यादा शिक्षक और कर्मचारियों के अटैचमेंट निरस्त कर दिए हैं । महानिदेशक-शिक्षा झरना कमठान ने इसके आदेश दिए है। महानिदेशक के अनुसार केवल गंभीर रूप से बीमार और विद्या समीक्षा केंद्र से अटैच शिक्षकों को ही यथावत रहने दिया जाएगा। महानिदेशक ने कहा कि पात्र शिक्षकों के साथ ही कुछ अन्य शिक्षक-कर्मचारी भी अटैचमेंट पर मूल तैनाती से दूसरे कार्यालयों में अटैच हैं। ऐसे सभी कार्मिकों के अटैचमेंट तत्काल निरस्त करने के आदेश दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि यदि किसी कार्यालय में कार्मिकों को विभाग हित में अटैच करने की आवश्यकता है तो प्रस्ताव बनाकर महानिदेशालय को दिए जाएं। शिक्षा महानिदेश झरना कमठान ने कहा कि शिक्षक कार्मिकों के अटैचमेंट पर होने से मूल स्कूलों शिक्षण और प्रशासनिक व्यवस्थाएं प्रभावित होती हैं। उन्होंने कहा कि सभी निदेशक, एडी, सीईओ और डीईओ को अटैचमेंट निरस्त करने के आदेश दे दिए गए हैं।