रुद्रप्रयाग। राजकीय इंटर कॉलेज खांकरा का दो मंजिला नया भवन बनकर तैयार हो गया है। रेलवे विकास निगम ने 1 करोड़ 70 लाख की लागत से इस भवन का निर्माण किया है। रंग-रोगन और अन्य कुछ कार्यों के पूरा होते ही नये शिक्षण सत्र से यहां कक्षाओं का संचालन शुरू हो जाएगा। अभी तक, विद्यालय हाईस्कूल स्तरीय भवन पर संचालित किया जा रहा है। ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग से 13 किमी की दूरी पर स्थित खांकरा में राजकीय इंटर कॉलेज को नया भवन मिल गया है। दो मंजिला भवन में 12 कक्षा-कक्ष, 3 प्रयोगशाला कक्ष, प्रधाानाचार्य कक्ष, शिक्षक-कर्मचारी कक्ष, कंप्यूटर रूम शामिल है। इस भवन के बनने से यहां शिक्षण और शिक्षणेत्तर गतिविधियों का संचालन बेहतर हो सकेगा। साथ ही आगामी समय में छात्र संख्या में भी इजाफा होने की उम्मीद है। बता दें कि 2011 में राजकीय हाईस्कूल से इंटरमिडिएट में उच्चीकृत जीआईसी खांकरा का संचालन अभी तक हाईस्कूल स्तरीय भवन पर चल रहा है, जिसमें सीमित कक्षा-कक्ष हैं। यहां, विज्ञान विषय में प्रयोगशाला कक्ष नहीं होने से छात्र-छात्राएं सिर्फ थ्योरी ही पढ़ पा रहे थे। शिक्षक-अभिभावक संघ के सुधीर कपरुवांण, पूर्व ग्राम प्रधान नरेंद्र ममगाईं, विशन सिंह खत्री, ओमकार नौटियाल, ओम प्रकाश डंगवाल आदि ने बताया कि उच्चीकरण के डेढ़ दशक बाद विद्यालय को नया भवन मिला है। अब, उम्मीद जगी है कि, छात्र-छात्राओं की शिक्षण और शिक्षणेत्तर गतिविधियां बेहतर होंगी। इधर, सीईओ प्रमेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि जीआईसी खांकरा का दो मंजिला नया भवन बनकर तैयार हो गया है। रंग-रोगन का कार्य चल रहा है। बोर्ड परीक्षा संपन्न होने के बाद विद्यालय में के लिए जरूरी संसाधन जुटाए जाएंगे। आगामी शिक्षण सत्र से नये भवन में कक्षाओं का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।
न्यूज़ पोर्टल
More Stories
मुख्यमंत्री ने नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 119वां संस्करण सुना
धामी ने प्रधानमंत्री के प्रति जताया आभार
तीन दिवसीय हिमालयन एक्सपो सम्पन्न