February 23, 2025

Shatdal

न्यूज़ पोर्टल

यूसीसी पर कांग्रेस की प्रेस कांफ्रेंस, 20 को विधानसभा कूच

यूसीसी पर कांग्रेस की प्रेस कांफ्रेंस, 20 को विधानसभा कूच

देहरादून। यूसीसी को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा समान नागरिक संहिता तभी हो सकती है जब पूरे देश के लोग इसमें सम्मिलित हों। यूसीसी के भाग तीन के 378 से 389 धारा पर सहवासी संबंध को अनुमति दे दी गई है। हमारी संस्कृति किसी को भी बिना शादी के सहवासी संबंध बनाने की अनुमति नहीं देती। भाग तीन की धाराओं के तहत पॉलीगैमी की छूट देने की तैयारी कर रहे है। एक तरफ प्रदेश मूल निवास की बात हो रही है दूसरी तरफ अगर कोई व्यक्ति 1 साल उत्तराखंड में रहता है तो क्या उसे राज्य का स्थाई निवासी मानना सही है। वहीं बाहरी व्यक्ति को यहां के व्यक्ति के साथ लिव इन छूट दी जाएगी। यूसीसी के विरोध में कांग्रेस पार्टी 20 तारीख को बड़े स्तर पर विधानसभा कूच करेगी। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अब आम जनता से यूसीसी को लेकर चर्चा करना चाहती है। आज एक फॉर्म जारी किया जा रहा है जिसके जरिए जनता यूसीसी को लेकर अपनी सहमति या असहमति जताएंगे। कांग्रेस के ब्लॉक स्तर से लेकर जिला स्तर तक कार्यकर्ता इस फॉर्म को जनता तक ले जाएंगे। क्या उत्तराखंड का कोई परिवार इस चीज के लिए सहमत है कि उनके बच्चे बिना शादी के सहवासी संबंध बनाए।